Close
RSEPSS - Ratna Shiksha Evam Prashikshan Samajik Sansthan
   

RSEPSS - Ratna Shiksha Evam Prashikshan Samajik Sansthan


DISCLAIMER -

एमपीऑनलाइन लिंमिटेड द्वारा समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है :-
  • रत्ना शिक्षा एंव प्रशिक्षण सामाजिक संस्थान एकगैरसरकारी संस्थान (NGO) है।
  • यह शासन द्धारा मान्यता प्राप्त संस्था है। संस्था द्धारा कराये जा रहे CEE मे एमपीआनलार्इन या शासन का कोर्इ हस्तक्षेप नही है।
  • एमपीआनलार्इन इस संस्था को सिर्फ सर्विस प्रदान कर रहा है।
  • इस सीर्इर्इ की किसी भी प्रक्रिया मे या रोजगार के दावे की एमपीआनलार्इन और अधिकत कियोस्क एंव सीएससी की कोर्इ जवाबदारी नही होगी कृप्या आवेदन से पूर्व संस्था द्धारा दी गर्इ जानकारी की जाच कर ले।
  • इस से सम्बधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प लार्इन नम्बर 9754896999,7654542333 एवं 9977202555 या वेबसाइट www.rsepss.org पर सम्पर्क करे ।

INSTRUCTION
  • अपना Application No.संभालकर रखें।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान के उपरांत प्राप्त कम्प्यूटराइज्ड रसीद को संभालकर रखें। परीक्षा के पूर्व आवेदक अपने प्रवेश पत्र www.mponline.gov.in पर आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि भरकर डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि कोई आवेदक आनलाइन फार्म भरकर नेटबैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करता है और यदि उनके एकाउंट से परीक्षा शुल्क की राशि कट जाती है तथा प्रिंट प्राप्त नहीं होता है तो नया फार्म न भरें,आप Process NetBanking Failed Transaction Link से Bank Ref. No (Eg:-121525995272) Enter कर स्वयं ही Process कर सकते है| आप Paid Unpaid/Application Status में अपना फार्म नंबर एवं जन्मतिथि भरकर अपने फार्म का payment status देख सकते हैं। साथ ही डुप्लीकेट भुगतान रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की समस्या के लिए Application No. के साथ Contact करे|
  • समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि यदि परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम किया जाता है तो बैंकों के नियमानुसार परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क आवेदक द्वारा देय होगा।