फार्म भरने के लिए सामान्य निर्देश
मत्स्य कृषक पंजीयन आवेदन फॉर्म रसीद
मत्स्य कृषक पंजीयन आवेदन फॉर्म
सूचना पट्ट
  • अपना Application No.संभालकर रखें।
  • मत्स्य कृषक पंजीयन शुल्क भुगतान के उपरांत प्राप्त कम्प्यूटराइज्ड पावती रसीद को संभालकर रखें। डुप्लीकेट रसीद www.mponline.gov.in पर आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि भरकर डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि कोई आवेदक आनलाइन फार्म भरकर नेटबैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करता है और यदि उनके एकाउंट से पंजीयन शुल्क की राशि कट जाती है तथा प्रिंट प्राप्त नहीं होता है तो नया फार्म न भरें,आप Process NetBanking Failed Transaction Link से Bank Ref. No (Eg:-121525995272) Enter कर स्वयं ही Process कर सकते है| आप Dulpicate Receipt / view application status में अपना फार्म नंबर एवं जन्मतिथि भरकर अपने फार्म का payment status देख सकते हैं। साथ ही डुप्लीकेट भुगतान रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पंजीयन क्रमांक के साथ mponline से संपर्क करे|