सहायक प्राध्यापक (संस्‍कृ़त  ) परीक्षा - 2022
विज्ञापन क्रमांक 44/2022 30.12.2022

अभ्यर्थी की घोषणा*
मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मैंने  विज्ञापन क्रमांक 44/2022 30.12.2022 ,शुद्धिपत्र क्रमांक 07/16-53/2022 दिनांक 28.03.2024  में दी गई समस्त जानकारियां एवं शर्तें अच्छी तरह पढ़ ली हैं और मैं यह वचन देता/देती हूं कि इनका पालन करूँगा / करूँगी।
आवश्यक दिशा निर्देश / Important Instructions
  1. उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक प्राध्यापक (संस्‍कृ़त  ) परीक्षा के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं

  2. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में की जाएगी ।

  3. आयु की गणना हेतु वही जन्‍मतिथि मान्‍य होगी जो अभ्‍यर्थी की 10 वीं (High School) की अंक-सूची में अंकित है। अत: अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र मे उक्‍त अंक-सूची में उल्‍लेखित नाम, पिता का नाम तथा जन्‍मतिथि का ही उल्‍लेख करें।

  4. यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी कि, वे अपने आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं और शर्तों को पूरा करते है। अत: आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भरें।

  5. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करें तथा आवेदन पत्र मे उल्लेखित भुगतान विवरण से यह सुनिश्चित कर लें की शुल्क भुगतान हो चुका है।

  6. अभ्‍यर्थी यह ध्‍यान रखें कि परीक्षा के आवेदन पत्र में हुई किसी भी त्रुटि का सुधार साक्षात्‍कार के स्‍तर पर नहीं किया जा सकेगा, अत: वे परीक्षा का आवेदन पत्र अत्‍यंत ही सावधानी पूर्वक भरें। यदि फिर भी नाम के अतिरिक्‍त कोई त्रुटि होती है, तो त्रुटि सुधार अवधि में वांछित सुधार कर लें।

  7. ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्‍यर्थी द्वारा भरी गयी श्रेणी / वर्ग (अनारक्षित / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) / लिंग (महिला / पुरुष) / दिव्‍यांगता / भूतपूर्व सैनिक / शासकीय सेवक / जन्‍म तिथि आदि के आधार पर ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है। अत: त्रुटि सुधार अवधि समाप्‍त होने के पश्‍चात् किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्‍य नहीं होगा। श्रेणी / वर्ग / जन्‍मतिथि परिवर्तन विषयक समस्‍त अभ्‍यावेदनों के संदर्भ में आयोग द्वारा आवेदक से कोई पत्र व्‍यवाहर नहीं किया जाएगा तथा ऐसे सभी अभ्‍यावेदन अमान्‍य किए जाएंगे । अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वे शासन के अद्यतन आदेशों के अनुसार संबंधित श्रेणी के अंतर्गत सम्मिलित है। गलत जानकारी की स्थिति में उम्मीदवारी निरस्त की जाएगी।

  8. आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापनों में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रण के समय अभ्‍यर्थियों से परीक्षा केन्‍द्र आवंटन हेतु प्राप्‍त शहर की अग्रमान्‍यता एवं उपलब्‍धता के आधार पर आवंटित की जाती है। अभ्‍यर्थी द्वारा एक बार अग्रमान्‍यता उपरांत परीक्षा शहर परिवर्तन के संबंध में प्रस्‍तुत कोई भी अभ्‍यावेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

  9. विज्ञापन के संदर्भ में आवश्‍यक सूचनाएँ, परीक्षा के परिणाम केवल आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in एवं रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र में प्रकाशित किए जाएंगे । अभ्‍यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय दिए गए E-mail Address तथा मोबाइल नम्‍बर पर E-mail तथा SMS द्वारा आवश्‍यक होने पर सूचना दी जा सकेगी। अभ्‍यर्थी आवश्‍यक सूचनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पर विहित स्‍थान पर अपने E-mail Address तथा मोबाइल नम्‍बर का अनिवार्यत: उल्‍लेख करें तथा आयोग की वेबसाइट का निरन्‍तर अवलोकन करते रहें ।

  10. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र तथा आवेदन क्रमांक संभालकर रखें।

  11. समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन फार्म भरने से पूर्व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके उपरांत ही आवेदन करें।

फोटो स्केनिंग के संदर्भ में आवश्यक अनुदेश
  1. अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व अपने अद्यतन पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ तथा हस्ताक्षर की 20 KB से 100 KB तक की स्केन फाइल तैयार रखें जिसे उन्हें ऑनलाइन फार्म भरते समय Upload करना होगा।
  2. स्केनिंग हेतु पासपोर्ट साइज़ की नवीनतम रंगीन फोटो का प्रयोग करें जो तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ।
  3. फोटो खिचवाते समय रिलेक्स स्थिति में सीधे कैमरे में देखें।
  4. यदि आप चश्में का प्रयोग करते है तो यह सुनिश्चित करें कि कोई रिफ़्लेक्‍शन न हो तथा आपकी आँखे स्पष्टत: दिख रही हों।
  5. आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए|
  6. यह सुनिश्चित करें कि फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग या आदर्श रूप में सफेद हो।